
बाराबंकी: सादगी व सरल स्वभाव की प्रतिमूर्ति हैं पूर्व सांसद रामसागर रावत। पूर्व सांसद रामसागर रावत हमेशा सिद्धांत वादी नीतियों के पक्षधर रहे। नौजवानों को पूर्व सांसद रामसागर रावत की नीतियों से प्रेरणा लेना चाहिए, सत्ता व पद लोलुप्ता से वह कोसों दूर गांव गरीब के राज को बनाने में लगे रहे।
उक्त विचार आज नई सड़क पर पूर्व सांसद रामसागर रावत के जन्मदिन के अवसर पर सपा कार्यकर्ताओं के समक्ष सपा जिला उपाध्यक्ष मोहम्मद सबाह ने व्यक्त किए।

मोहम्मद सबाह ने पूर्व सांसद रामसागर रावत को उनके जन्मदिवस पर बधाई देते हुए कहा की पूर्व सांसद ने हमेशा राजनैतिक व सामाजिक मूल्यों का सम्मान किया, अपने लंबे राजनीतिक जीवन में उन्होंने समाजवादी सिद्धांतों का पालन करते हुए संघर्ष कर अपनी अलग पहचान बनाई। समाजवादी पार्टी के वह पहले सांसद थे जिन्होंने संसद में बाराबंकी की जनता की आवाज को बुलंद करने का कार्य किया।
सपा जिला कोषाध्यक्ष प्रीतम सिंह वर्मा ने भी पूर्व सांसद रामसागर रावत के दीर्घायु होने की कामना करते हुए उन्हें कुशल राजनैतिक व अपने सिद्धांतों से ना हटने वाला बताया, इस अवसर पर पूर्व सांसद रामसागर रावत ने वृक्षारोपण कर सभी का अभिनंदन किया।
इस वृक्षारोपण कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व विधायक राम मगन रावत, अध्यक्ष परशुराम यादव, वरिष्ठ नेता हरिलाल यादव, जिला सचिव वीरेंद्र नवली, निमित्त वर्मा, गोकर्ण यादव, अधिवक्ता कपिल वर्मा, सपा नेता पंकज यादव, सदस्य जिला पंचायत सोनी यादव, पूर्व प्रमुख दिनेश सिंह, पंकज तिवारी, अशोक रावत, दिलीप, जैसीराम यादव सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने पूर्व सांसद को बधाई दी।
रिपोर्ट- मनोज मिश्रा