
बाराबंकी। आज समाजवादी अधिवक्ता सभा के द्वारा आपातकालीन बैठक जिला बार एसोसिएशन में आहुत हुई।जिसमे परम पूज्य बेनी प्रसाद वर्मा जी (बाबू जी) की प्रथम पुण्यतिथि की पूर्व संध्या पर समाजवादी अधिवक्ता सभा द्वारा रक्त दान शिविर का आयोजन सम्बन्धी विषयों पर चर्चा की गई। जिसमें समाजवादी अधिवक्ता सभा के जिलाध्यक्ष शांति ओम ने कहा स्व.बेनी प्रसाद वर्मा जी समता मूलक समाज के प्ररेता थे ,जो सामाजिक कार्यो को प्रेणना देते है ,आज समाजवादी अधिवक्ता सभा उनके आदर्श मानते है बाबूजी की पुण्यतिथि की पूर्व संध्या पर अधिवक्ता सभा के लगभग 51 पदाधिकारियों ने रक्तदान देने का निर्णय किया जो सामाजिक हित के लिए है।
उक्त के क्रम में समाजवादी अधिवक्ता सभा के प्रवक्ता प्रणय बाजपेयी ने कहा बाऊजी हमारे प्रेणना स्त्रोत है ,बाबूजी से हमारे सामाजिक कार्य करने की प्रेणना मिलती है।
उक्त कार्यक्रम में मुख्य रूप से सुनील यादव, फिरोज अहमद, अनिल यादव, सिद्धांत, कपिल, इंदु कुमार, पंकज यादव, मो सबाह, उदल सिंह, हुमायूं नईम खां, अनुराग गुप्ता, वीरेन्द्र वर्मा, प्रदीप यादव, अमित वर्मा, नितेश वर्मा, यस खरे, उपेंद्र यादव आदि लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट–नितेश मिश्रा