बाराबंकी: सहयोगी राज बहादुर पीजी कॉलेज का 16 वां स्थापना दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया।

बाराबंकी। जैदपुर थाना क्षेत्र के खुशहालपुर में स्थित सहयोगी राजबहादुर पीजी कॉलेज का 16 वां स्थापना दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया । वर्ष 1974 में खुशहालपुर गांव के इस विद्यालय की स्थापना राजबहादुर वर्मा ने की थी। जिसमें अब प्राइमरी से लेकर इंटर व डिग्री कॉलेज के साथ-साथ बी एड तक कक्षाएं चल रही है।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि सांसद उपेंद्र सिंह रावत ने सहयोगी कंट्रक्शन यूनिट का फीता काटकर उद्घाटन किया। यूनिट के प्रबंधक अभिनव वर्मा ने सांसद के कर कमलों द्वारा गरीबों को कंबल वितरण किए।

इस कार्यक्रम में सांसद उपेंद्र सिंह रावत ने कहा कि आज अभिभावक अपने बच्चों को नेता नहीं बनाना चाहते लेकिन देश तो राजनीति से ही चलता है इसलिए शिक्षा के साथ-साथ राजनीति भी करनी चाहिए। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी क्षमता से यह साबित कर दिया कि भारत दुनिया को कोविड-19 जैसी वैक्सीन देने वाला देश बन गया है। ग्रामीण क्षेत्र में इस तरह का महाविद्यालय देखकर लग रहा है कि इस विद्यालय के लिए प्रबंध तंत्र ने बड़ी मेहनत और कठिन परिश्रम किया होगा जिस कारण आज यह महाविद्यालय इतनी ऊंचाइयों तक पहुंचा है जिसमें आसपास गांव के तमाम गरीब बच्चे शिक्षा ग्रहण करके आगे बढ़ रहे हैं उक्त विचार सांसद उपेंद्र रावत में सहयोगी आरबी पीजी कॉलेज के 16 स्थापना दिवस के अवसर पर व्यक्त की है।

इस मिशन शक्ति कार्यक्रम में शिक्षक एमएलसी उमेश द्विवेदी में भी शिक्षा पर अपने विचार व्यक्त किए नारी शक्ति को बढ़ावा देने के लिए किसान मोनिका सिंह, प्रियंका यादव नव चयनित पीसीएस, शिक्षिका नम्रता सिंह, वार्डन अंजली वर्मा, प्रीति वर्मा, पूनम मिश्रा, प्रधानाचार्य रश्मि गुप्ता को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर प्रदीप सारंग, प्राचार्य डॉ बलराम वर्मा, रामचंद्र वर्मा, शिक्षक अनुज वर्मा, प्रज्ञा सिंह, चंद्रकांत वर्मा, धर्मानंद यादव, दारा सिंह, राजेश वर्मा, अनीता सिंह, दिनेश वर्मा,आदि शिक्षक गण उपस्थित रहे। विद्यालय के प्रबंधक इंजीनियर अरुण कुमार वर्मा ने मुख्य अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक शमशेर वर्मा ने किया।

रिपोर्ट–नितेश मिश्रा / सरदार परमजीत सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *