
बाराबंकी। पुलिस अधीक्षक बाराबंकी यमुना प्रसाद द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध अभियान चलाया जा रहा है।
उक्त के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी मनोज कुमार पाण्डेय के निर्देशन, क्षेत्राधिकारी रामसूरत सोनकर के पर्यवेक्षण में दिनांक 29.06.2021 को काशीराम कालोनी गुलरिहा रोड के पास कस्बा जैदपुर में हार जीत की बाजी लगाकर जुआ खेल रहे 04 अभियुक्तगण असगर अली पुत्र मो0 हनीफ, असफाक पुत्र मो0 इदरीश, रमेश पुत्र जगेश्वर निवासीगण काशीराम आवास कालोनी कस्बा व थाना जैदपुर जनपद बाराबंकी, रिजवान पुत्र अब्दुल जब्बार निवासी मोहल्ला मुक्खिन कस्बा व थाना जैदपुर जनपद बाराबंकी को गिरफ्तार किया गया एवं अभियुक्तगण के कब्जे से ताश के पत्ते व मालफड़ बरामद हुआ। अभियुक्तगण के विरूद्ध थाना जैदपुर पर मु0अ0सं0 204/2021 धारा 13 जुआ अधिनियम पंजीकृत किया गया है।
पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक धर्मन्द्र सिंह रघुवंशी, उ0नि0 सुरेन्द्र प्रताप सिंह, का0 अरविन्द कुमार, का0 सोनू थाना जैदपुर जनपद बाराबंकी शामिल रहे।
रिपोर्ट-सरदार परमजीत सिंह