
बाराबंकी। कोविड-19 महामारी के दुष्प्रभाव को कम करने के लिए भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की महासचिव एवं उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा के आह्वान पर आज जैदपुर विधानसभा के नगर पंचायत जैदपुर में सेवा सत्याग्रह के अन्तर्गत पूरे नगर में उत्तर प्रदेश कांग्रेस अनुसूचित जाति के मध्य जोन के प्रदेश अध्यक्ष तनुज पुनिया ने अपने हाथों से सेनेटाइजर का छिड़काव करते हुए लोगों को जागरूक किया।

उन्होंने आने वाले समय में सचेत रहने की नसीहत देते हुए कहा कि आज देश पूरी तरीके से महामारी की चपेट में उलझ सा गया हैं, जिसमें हजारों परिवार आज बेसहारा हो गये हैं। किसी ने अपना पिता खोया हैं तो किसी ने बेटा, किसी ने भाई, किसी ने मां, तो किसी ने पत्नी। यह नाकामी वर्तमान सरकार की अव्यवस्था को लेकर अधिक गतिशील हो गयी हैं।

सरकार चाहती तो समय रहते कई परिवारों को उजड़ने से बचा सकती हैं, चूंकि महामारी या दैवीय प्रकोप यह बता के नहीं आती हैं। लेकिन पिछले वर्ष इस महामारी को देश झेल चुका था और इस महामारी के बारे में बड़े – बड़े डाॅक्टर वैज्ञानिकों ने बता दिया था कि आने वाले समय में यह महामारी और विकराल रूप लेंगी। यह आभास भारत सरकार को करा दिया गया लेकिन यह वर्तमान सरकार सत्ता बनाने व बिगाड़ने में लगी हुई हैं। बिहार और बंगाल की सत्ता का सुख भोगने के लिये अपने पासें फेंक रही हैं और देश को महामारी के हवालें सौंप दिया। यह सरकार तीसरी लहर को लेकर क्या पूर्ण रूप से तैयार हैं ?

सेनेटाइजेशन छिड़काव कराने वालों में मुख्य रूप से जैदपुर विधानसभा प्रभारी के.सी.श्रीवास्तव, शहर अध्यक्ष राजेन्द्र वर्मा फोटोवाला, जैदपुर टाउन अध्यक्ष मो. हसीब, शबनम वारिस, कमल भल्ला, पुत्तूलाल वर्मा, इरफान कुरैशी, आलम अंसारी, हसीब अंसारी, अतीक अहमद सद्दन, इमरान दाऊद अंसारी, रामू यादव, शिव नरायण वर्मा मनीष गौतम, आफताब प्रधान, रमेश गौतम, हसनैन, शहाबुद्दीन कुरैशी, डाॅ. शहबाज आदि सैकड़ों की संख्या में कांग्रेस जन मौजूद रहे।
रिपोर्ट–सरदार परमजीत सिंह