बाराबंकी: स्वाट एवं पुलिस की संयुक्त कार्यवाही, वाहन चोर आल्टो कार सहित गिरफ्तार।

बाराबंकी। वादी रोहित प्रसाद पुत्र परशुराम प्रसाद निवासी 12 कम्पनी बाग कालोनी थाना कोतवाली नगर जनपद बाराबंकी ने थाना कोतवाली नगर पर सूचना दिया कि मेरी आल्टो कार UP 40 D 9997 अनुपमा हास्पिटल से चोरी हो गयी है। इस पर थाना कोतवाली नगर में मु0अ0सं0-660/21 धारा 379 भादवि पंजीकृत किया गया।

उक्त के क्रम में पुलिस अधीक्षक बाराबंकी यमुना प्रसाद द्वारा वाहन चोरी से सम्बन्धित घटनाओं के अनावरण हेतु अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी डॉ0 अवधेश सिंह के निर्देशन, क्षेत्राधिकारी नगर सीमा यादव के पर्यवेक्षण में स्वाट एवं थाना कोतवाली नगर की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा मैनुअल इन्टेलीजेन्स के आधार पर 01 शातिर वाहन चोर प्रशान्त उर्फ रामू शुक्ला पुत्र स्व० अवधेश शुक्ला निवासी ग्राम पसण्डी थाना तालगांव जनपद सीतापुर को भेढ़हा नाले के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से चोरी की 02 आल्टो कार व घटना में प्रयुक्त इंडिगो कार बरामद किया गया। अभियुक्तगण के विरूद्ध मुकदमा उपरोक्त में धारा 411‚419‚420‚467‚468‚471 भा0दं0वि0 की बढ़ोत्तरी की गयी ।

इसी के क्रम में अभियुक्तगण ने पूछताछ पर बताया कि उन लोगों का एक गिरोह है जो चार पहिया वाहन चोरी करते है। वह लोग गाड़ियों के लाक सुजानुमा यन्त्र से खोलकर गाड़ी चुराते है। इसी तरह उन लोग ने कम्पनी बाग बाराबंकी से आल्टो कार चुराई थी। बरामद आल्टो कार का नम्बर चेक किया गया तो नम्बर प्लेट नहीं पाया गया उसका बोनट खुलवाकर चेचिस नम्बर देखा गया तो चेचिस नम्बर को कबाड़ी नौशाद अली उर्फ लाल मोहम्मद पुत्र अकबर अली निवासी बारादरी नई बस्ती थाना लहरपुर जनपद सीतापुर की दुकान पर ले जाकर क्षतिग्रस्त कर दिया गया था ताकि कोई पकड़ न पाये। उन लोगों ने उसी रात में देवा विशुनपुर बाजार बाराबंकी के पास से एक इण्डिगो कार नम्बर UP32DN4770 को भी चोरी किया था‚ जिसको वह लोगों ने नौशाद अली उर्फ लाल मोहम्मद कबाड़ी को दे दिया है। जिसके एवज में बाद में रूपये देने के लिए कहा है । मौके से बरामद अन्य 02 चार पहिया वाहनों में इण्डिगो कार का प्रयोग चार पहिया वाहन चोरी के लिए किया जाता है तथा दूसरी अल्टों कार नम्बर UP32DA8878 को हम चारों ने मिलकर चोरी करके इसके नम्बर प्लेट की कूटरचना कर रंग भी बदल दिया है‚ जिसे हम लोगों ने जनपद लखनऊ से चुराया था। इन गाड़ियों को चुराकर हम लोग नौशाद अली उर्फ लाल मोहम्मद कबाड़ी को बेच देते हैं‚ जहां पर इनकी कूटरचना नौशाद अली से करा लेते हैं और उसी के माध्यम से अन्य को बेच भी देते हैं।

उक्त अभियुक्त के गिरोह में और भी साथी हैं जोकि वांछित अभियुक्त गण हैं जिनके नाम मो०गुफरान पुत्र स्व०मो० उमर निवासी इस्लामबाग पुराना सीतापुर थाना कोतवाली नगर‚ जनपद सीतापुर, मो०आरिफ पुत्र अब्दुल समद निवासी 486 इस्लामबाग पुराना सीतापुर थाना कोतवाली नगर‚ जनपद सीतापुर एवं नूर आलम पुत्र चुन्ना निवासी चौपड़ी टोला‚ टाकीज रोड‚ शहर बाजार थाना लहरपुर जनपद सीतापुर हैं।

स्वाट व सर्विलांस टीम में निरीक्षक अक्षय कुमार प्रभारी, उ0नि0 करूणेश शुक्ला प्रभारी स्वाट टीम, उ०नि० अजय सिंह‚ उ०नि० असलमुद्दीन, हे०कां० तनवीर अहमद‚ हे०कां० अरविन्द सिंह‚ हे०कां० अभिमन्यु सिंह‚ हे०कां० आदिल हाशमी, कां०प्रवीण शुक्ला, हे0का0 जितेन्द्र वर्मा, का0 जुबैर अहमद व थाना कोतवाली नगर टीम में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर अमर सिंह, व0उ0नि0 अमित कुमार मिश्रा, उ0नि0 संजीव प्रकाश सिंह, उ0नि0 मारकंडेय सिंह,उ0नि0 सुधीर कुमार यादव, कां0 विकास सिंह व कां0 मनोज कुमार शामिल रहे।

रिपोर्ट-नितेश मिश्रा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *