बाराबंकी: हवन पूजन कर शिवसेना ने कारसेवकों को किया नमन!

शिवसैनिकों ने छह दिसम्बर के मौके पर शिवसेना जिला प्रमुख मनोज विद्रोही के नेतृत्व में नगर के विजय नगर मंदिर पर हवन पूजन कर असंख्य कारसेवकों के बलिदान को नमन किया और विजय दिवस मनाते हुए मिष्ठान वितरण किया साथ ही संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस के निमित्त छाया चौराहे पर स्थित प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की

इस अवसर पर शिवसेना जिला प्रमुख मनोज विद्रोही ने विजय नगर मंदिर में शिवसैनिकों को संबोधित करते हुए कहाकि छह दिसंबर सभी राष्ट्रवादी जनमानस के लिये गर्व का दिवस है मुगल काल से चले आ रहे कलंक का निस्तारण रामभक्तों ने कर दिया था जिसमे शिवसेना ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी जिस पर शिवसेना प्रमुख बाला साहेब ठाकरे ने खुलेआम जिम्मेदारी लेते हुए विध्वंस में शामिल शिवसैनिकों पर गर्व जाहिर किया था

इस मौके पर व्यापार सेना जिला प्रमुख सुशील जायसवाल उर्फ बबलू ने कहाकि अब हमें मथुरा और काशी की ओर ध्यान केंद्रित कर रणनीति बनाने पर विचार करना होगा क्योंकि यहाँ भी मुगल दासता के प्रतीक को हटाना होगा।

कार्यक्रम में पुरोहित के रूप में शिवसेना जिला प्रधान महासचिव पं संजय शर्मा ने विधिवत पूजा अर्चना कराकर कारसेवकों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त किया।

इस अवसर पर जिला वरिष्ठ उप प्रमुख कमलेश सिंह चौहान, जिला मीडिया प्रभारी कौशल शुक्ला, जिला सचिव प्रवीन वर्मा,हेमेंद्र सोनी,कुर्सी विधानसभा प्रभारी व प्रत्याशी कमलेश राजपूत ,जिला सचिव बलबीर वर्मा ,विपिन कुमार, अरविंद वर्मा आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *