
बाराबंकी।पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर नियन्त्रण रखने के लिए सक्रिय अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु समस्त थाना प्रभारियों को विशेष अभियान चलाकर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है, जिसके क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी आरएस गौतम के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी नगर सीमा यादव के पर्यवेक्षण व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर पंकज कुमार सिंह के नेतृत्व में अभिसूचना एकत्रित कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
इसी क्रम में दिनांक 31.01.2021 को थाना कोतवाली नगर पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 1108/19 धारा 342/363/376डी/504/506 भादवि व 5/6 पॉक्सो एक्ट में फरार चल रहे अभियुक्त मनीष दीक्षित पुत्र निर्मल दीक्षित निवासी अमानियां पुल थाना बदोसराय जनपद बाराबंकी को ओबरी जंगल थाना कोतवाली नगर से गिरफ्तार किया गया । इस अभियुक्त के विरुद्ध पूर्व में कुर्की की कार्यवाही भी की जा चुकी है। तलाशी में अभियुक्त के पासे से 100 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई । इस सम्बन्ध में थाना कोतवाली नगर पर मु0अ0सं0 120/2021 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया। अभियुक्त मनीष दीक्षित थाना बदोसराय का हिस्ट्रीशीटर अपराधी है, जिसके विरुद्ध जनपद बाराबंकी में कई अपराधिक मामले दर्ज हैं।
आज थाना कोतवाली नगर पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त करन पुत्र बिन्द्रा प्रसाद यादव निवासी ढकौली थाना कोतवाली नगर जनपद बाराबंकी को ग्राम ढकौली कब्रिस्तान गेट के सामने थाना कोतवाली नगर से गिरफ्तार किया गया । तलाशी में अभियुक्त के पास से 40 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई । इस सम्बन्ध में थाना कोतवाली नगर पर मु0अ0सं0 122/2021 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया।
हिस्ट्रीशीटर मनीष दीक्षित पुत्र निर्मल दीक्षित निवासी अमानियां पुल थाना बदोसराय जनपद बाराबंकी थाना बदोसराय के 14 मुकदमें,थाना देवा का 1,थाना मसौली के 2 , रामनगर का 1 व कोतवाली नगर के 1 मुकदमें में वांछित है।
पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर पंकज कुमार सिंह, उ0नि0 संजीव प्रकाश सिंह, उ0नि0 अवधेश कुमार, उ0नि0 मारकण्डे सिंह, उ0नि0 अमित कुमार मिश्रा, का0 विकाश सिंह, का0 रवि वर्मा थाना कोतवाली नगर जनपद बाराबंकी शामिल रहे।
रिपोर्ट–नितेश मिश्रा