
सीतापुर – कोरोना काल के दौरान दिवंगत बीजेपी नेताओं के घर पहुंच कर पार्टी ने श्रद्धांजलि देने का अभियान शुरू किया है।
इस कड़ी में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह अपने एक दिवसीय दौरे पर लखनऊ से सीतापुर के लिए निकले। रास्ते में सिधौली पहुंचकर पूर्व ब्लाक प्रमुख स्वर्गीय रामकरण के आवास पर पहुंचकर उन्होंने माल्यार्पण कर फूल अर्पित किए वह परिवार से मिलकर बातचीत की। सीतापुर पहुंचकर अन्नपूर्णा सेवा संस्थान के अध्यक्ष वह संस्थापक स्वर्गीय अनिल द्विवेदी के आवास पहुंचकर उन्होंने पुष्प अर्पित कर परिवार से मुलाकात की तथा ढाढस बंधाया।

पंचायत चुनाव के बाद भारतीय जनता पार्टी अब ब्लॉक प्रमुख और जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव पर ध्यान केंद्रित कर रही है। इसी क्रम में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह के रडार पर समाजवादी पार्टी ही रहती है और वह समाजवादी पार्टी पर जमकर हमला बोलते हैं।
सीतापुर में शुक्रवार को पत्रकारों से बात में स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि प्रदेश में अखिलेश यादव सरकार के कार्यकाल में गुंडागर्दी चरम पर थी। सैफई खानदान सरकारी धन को लूटता था। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आने के बाद उत्तर प्रदेश अपराध और भ्रष्टाचार से मुक्त हुआ है।
रिपोर्ट – आर डी अवस्थी