
बाराबंकी: जिलाधिकारी कार्यालय में तैयारियों के साथ वोटिंग प्रारम्भ हुई जिसमें शत प्रतिशत मतदान रिकॉर्ड किया गया। अफवाहों का बाजार गर्म और राजनीतिक ज्योतिषों की सोशल मीडिया पर धूम मचा रही थी और भाजपाई जीत के प्रति पूर्व से आश्ववास्त रहे।
शत प्रतिशत मतदान के उपरांत 3 बजे वोट की गिनती प्रारम्भ हुई और कुछ समय पश्चात ही निराशा की मुद्रा में सपा प्रत्याशी नेहा सिंह आनंद बाहर निकलते देखी गयी वही राजनीतिक भविष्यकर्ताओ की भविष्यवाणी सच साबित हुई और भाजपा प्रत्याशी ने जीत का परचम लहरा दिया।

जिलाधिकारी बाराबंकी ने भाजपा प्रत्याशी को जीत का प्रमाण पत्र सौंपा और आधिकारिक घोषणा होने के बाद जय श्री राम के नारों ने वातावरण गूंजने लगा। जहाँ एक तरफ भाजपा जिलाध्यक्ष अवधेश और सांसद का दावा सही साबित हुआ वही भाजपा प्रदेश महामंत्री प्रियंका सिंह रावत का जोश भी चरम पर था। राजरानी रावत को गले मिलकर बधाई देने वाली प्रियंका रावत के चेहरे की खुशी साफ झलक रही थी।
भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ विजयी मुद्रा में प्रियंका सिंह रावत ने जोरदार नारे लगाकर भाजपा की जीत की खुशी जाहिर की। इसके पश्चात सांसद उपेंद्र, राजरानी और भाजपा जिलाध्यक्ष कैम्प कार्यलय की तरफ निकले जहाँ हजारो भाजपा समर्थकों ने जय श्री राम और जय भाजाप के गगनभेदी नारो से वातावरण को गुंजायमान कर दिया।
इस चुनौती के बाद विधान परिषद और विधानसभा चुनाव में सफलता हासिल करना बीजेपी के लिए एक नई चुनौती होगी।
जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर ऐतिहासिक जीत दर्ज करने के बाद पहली बार भाजपा कार्यालय पहुँची राजरानी रावत का कार्यकर्ताओं ने जोर दार स्वागत किया।जिला अध्यक्ष अवधेश श्रीवास्तव ने स्वागत भाषण में कहा कि राजरानी रावत की जीत सबके साथ,सबके विश्वास की जीत है।सांसद उपेंद्र रावत ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी पर पहली बार भाजपा काबिज हुई है।उन्होने सभी समर्पित कार्यकर्ताओं को जीत के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।इसके पूर्व सभी विधायकों एवं पदाधिकारियों ने पुष्प गुच्छ भेंट करके राजरानी को बधाई दी।इस अवसर पर प्रदेश मंत्री एवं जिला प्रभारी रामचन्द्र कनौजिया, विधायक साकेन्द्र प्रताप वर्मा, सतीश शर्मा,बैजनाथ रावत,पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष शीला सिंह, हरगोविन्द सिंह, सुरेंद्र वर्मा,सन्दीप गुप्ता,रचना श्रीवास्तव,शीलरत्न मिहिर,अरविंद मौर्य,विजय आनन्द बाजपेई,गुरूशरण लोधी,प्रमोद तिवारी,डॉ हरिनाम सिंह,सुशील जायसवाल,रोहित सिंह, शिवम सिंह मौजूद रहे ।
द इंडियन ओपिनियन के लिए सरदार परमजीत सिंह व शोभित मिश्रा की रिपोर्ट!