भाजपा कार्यालय पर ” विदेश नीति एवं उपलब्धियां ” विषयक ई-चिंतन शिविर आयोजित।

बाराबंकी। भाजपा प्रदेश महामंत्री अनूप गुप्ता ने शुक्रवार को विदेश नीति पर ई-प्रशिक्षण कार्यक्रम में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जी-7 एवं जी-20 जैसे अंतराष्ट्रीय सम्मेलनों के माध्यम से आतंकवाद को  वैश्विक मुद्दा बनाया जिसके  चलते ही जैशे-मोहम्मद एवं लश्करे-तोयबा जैसे आतंकवादी संगठनों पर अंतर्राष्ट्रीय प्रतिबन्ध लगे।भाजपा कार्यकर्ताओं को ऑनलाइन माध्यम से सम्बोधित करते हुए प्रदेश महामंत्री ने कहा कि आतंकवाद के लिए फंडिंग पर नजर रखने और आतंकवाद का समर्थन करने वाले काले धन से निपटने वाली  संस्था एफएटीएफ ने भारत की वजह से पाकिस्तान को ग्रे लिस्ट में रखा है।  हम पाकिस्तान पर दबाव बनाने में सफल रहे हैं। क्रॉस बॉर्डर टेररिज़्म से भारतीय फ़ौज प्रभावी ढंग से निपट रही हैं। साढ़े तीन  करोड़ प्रवासी भारतीयों को  प्रधानमंत्री मोदी एक मंच पर लाने में सफल रहे।विदेशों में भारतीयों का सम्मान बढ़ा है।

उन्होंने कहा कि जिन चुनौतियों का हमने सामना किया उनमें से दो उदाहरण चीन से जुड़े हैं। एक डोकलाम में था जहां चीन को वापस जाना पड़ा और दूसरा, जब चीनी सेना ने लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) का उल्लंघन करने की कोशिश की , मगर कोरोना आपदा के बावजूद भारत ने जमीनी स्तर पर चीन को करारा जवाब दिया और रक्षा मंत्रालय के साथ तालमेल बनाकर बातचीत भी की। उन्होंने कहा, दुनिया जानती है, भारत अब चीन के दबाव में नहीं आने वाला है ।उन्होंने कार्यकर्ताओं से सरकार  की विदेश नीति पर विपक्ष के अनर्गल प्रलाप का माकूल जवाब देने का आह्वाहन किया।जिला अध्यक्ष अवधेश श्रीवास्तव ने अतिथियों का स्वागत एवं आभार ज्ञापित किया।संचालन शीलरत्न मिहिर ने किया।

इस अवसर पर   प्रदेश मंत्री रामचन्द्र कनौजिया,क्षेत्रीय महामंत्री त्रयम्बक तिवारी ,जिपं अध्यक्ष राजरानी रावत,अरविंद मौर्य,रचना श्रीवास्तव,संदीप गुप्ता,विजय आनंद बाजपेई, प्रमोद तिवारी,सीए अश्विनी श्रीवास्तव,रोहित सिंह,हेमन्त सिंह,गुरुशरण लोधी,इक्ष्वाकु मौर्य,अलका मिश्रा सहित सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।

रिपोर्ट- सरदार परमजीत सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *