भाजपा के कारनामों से यूपी बदहाल-
इंदलराम बसपा नेता

बाराबंकी: बहुजन समाज पार्टी द्वारा दरियाबाद विधान सभा क्षेत्र के भिटरिया चौराहा स्थित कृष्णा मैरिज लान में कैडर कैम्प का आयोजन बहुजन समाज पार्टी के वरिष्ठ नेता जिला सचिव/ प्रभारी दरियाबाद ज्ञानेंद्र कुमार पाल एडवोकेट, संचालन मुख्य सेक्टर प्रभारी अयोध्या मंडल अजय गौतम ने किया, अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अनिल गौतम ने किया।

कई मंडलों के मुख्य सेक्टर प्रभारी इंदलराम ने कहां कि संगठन को विधान सभा,सेक्टर, बूथ स्तर सर्व समाज के बीच में भाईचारा कायम करके मजबूती से तैयार करना है, चुनाव नजदीक है बी जे पी, सपा ने हमेशा प्रदेश की भोलीभाली जनता को सिर्फ ठगने का काम किया है। बीएसपी की सरकार ने सबको शिक्षा,सम्मान ,सुरक्षा, रोजगार, नौकरी देकर गरीबों को खुशहाल बनाने का काम किया। आज बीजेपी ने सरकारी उपक्रमों को निजी कंपनियों को बेच दिया है नौकरियां छीन लिए है,देश , परदेस को बीजेपी के लोग लूटने में लगे हैं। वर्तमान सरकार में कानून व्यवस्था चौपट है,गुंडे माफिया,खुले आम लूट ,डकैती, हत्या, बलात्कार कर रहे है,किसान,छात्र,बेरोजगार, मजदूर,महिलाएं परेशान है,बिजली,पानी खाद,बीज दवाई ,डीजल ,पेट्रोल, रसोई गैस सिलेंडर,की महगाई ने आम जनमानस की कमर तोड़ दिया है।

उन्होंने कहा कि सर्वसमाज के लोग बीजेपी सरकार से मुक्ति चाहते हैं कानून के द्वारा कानून का राज कायम करने के लिए मायावती की ओर आशा भरी नजरों से देख रही है,पांचवी उनको मुख्यमंत्री बनाने के लिए रात दिन मेहनत करने के कार्यकर्ताओ को आवाहन किया।

कैडर कैम्प को मुख्य सेक्टर प्रभारी मोहम्मद असद, मुख सेक्टर प्रभारी अयोध्या मंडल अजय गौतम, विजय कुमार गौतम, जिला अध्यक्ष अनिल गौतम, पूर्व प्रत्याशी दरियाबाद मोहम्मद मुबाशिर ,आयोजक /प्रभारी दरियाबाद ज्ञानेंद्र पाल एडवोकेट,सेक्टर प्रभारी के के रावत, बाबा बैजनाथ रावत,डी डी सी,राजेश कुमार गौतम,अब्दुल कलाम, सुरेश गौतम, विधान सभा अध्यक्ष मुकेश कनौजिया जी,भोलानाथ निषाद जी,कमलेश गौतम,रामचंद्र रावत,कमलेश वर्मा जी राधेश्याम रावत, भारत राम गौतम,संतोष गौतम नगर अध्यक्ष,बच्चू लाल लोधी जी,मुन्ना रामा,रामबरन रावत,मनीष गौतम,रविकांत गौतम,रमेश गौतम,नंदराम रावत,उदयराज गौतम,बालक राम रावत,लल्लू कनौजिया सत्देव कनौजिया सहित विशाल जनसमूह उमड़ पड़ा।

रिपोर्ट-मोहित शुक्ला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *