
हरदोई – संडीला कोतवाली क्षेत्र के गांव पड़री में बीते 13 जनवरी की रात हुई मारपीट में घायल भाजपा के बूथ अध्यक्ष रामचन्द्र की सोमवार की रात लखनऊ ट्रामा सेंटर में मौत हो गई थी इसके बाद गांव में तनाव की स्थिति बन गई थी।
लखनऊ में पोस्टमार्टम के बाद मंगलवार को रामचंद्र का शव जब गांव लाया जा रहा था तो भाजपा संडीला ग्रामीण मंडल के महामंत्री विजय प्रताप सिंह भी साथ थे तथा आक्रोशित पब्लिक के द्वारा शव वाहन को रोककर व शव सड़क पर रख बवाल शुरू हो गया था जिसके बाद मौके पर संडीला पुलिस सहित सीओ संडीला ए के श्रीवास्तव पहुंच गए और भाजपा नेता से झड़प शुरू हो गई जिसके बाद भाजपा नेता विजय प्रताप सिंह के अनुसार सीओ संडीला के द्वारा उनके साथ मारपीट की गई व डेढ़ घंटे तक कार में बंद कर रखा गया साथ ही इस मामले को लेकर सीओ संडीला के द्वारा फेसबुक पर टिप्पणी भी की गई जो भाजपा के पदाधिकारियों को नागवार गुजरी उसके बाद विजय प्रताप सिंह ने मंगलवार की देर शाम विधायक राजकुमार अग्रवाल और पार्टी के अन्य पदाधिकारियों के साथ संडीला कोतवाली पहुंच कर सीओ एके श्रीवास्तव के विरुद्ध तहरीर दी थी जिसके बाद हरदोई पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स के द्वारा सी ओ संडीला को उनके पद से हटाकर मुख्यालय पर तैनात कर दिया गया है।