
हैदरगढ़/बाराबंकी। हैदरगढ़ के समीप पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर तेज रफ़्तार पिकप अनियंत्रित होकर सामने से आ रहे बड़े वाहन से टक्कर हो गयी, टक्कर इतनी जोरदार जोरदार थी कि पिकप सवार दो लोगो की मौक़े पर ही मौत हो गयी।

हैदरगढ़ कोतवाली क्षेत्र के निर्माणाधीन पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर अमेठी जनपद के शुकुल बाजार थाना क्षेत्र के सत्थिन गांव के रहने वाले राजा बाबू व मुन्ना लखनऊ जा रहे थे अचानक सामने से आ रहे पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के हाइड्रा वाहन ने सामने से टक्कर मार दी, मिली जानकारी के अनुसार दोनों पिता पुत्र थे।

टक्कर इतनी जोरदार थी की गाड़ी के परखच्चे उड़ गये और दोनों लोगो की मौक़े पर ही दर्दनाक मौत हो गयी,
मौक़े पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
रिपोर्ट- मनोज मिश्रा