
महराजगंज: उतर प्रदेश के महराजगंज पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता के निर्देश पर साइबर सेल और पनियरा पुलिस की संयुक्त टीम ने एटीएम बदल कर धोखाधड़ी करने वाले गैंग का खुलासा किया है।
इस गैंग के पास से 18 एटीएम कार्ड,165 सिम कार्ड, 2 आधार कार्ड,6 मोबाइल फोन और 1 मोटर साइकिल बरामद करते हुए कुल 5 अभियुक्तो गिरफ्तार किया है।

घटना का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता ने पकड़े गए अभियुक्तों का पहले भी आपराधिक इतिहास रहा है, ये अभियुक्त आम लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के नाम पर, फ़र्जी एकाउंट खोलकर धोखाधड़ी करते थे। पकड़े गए अभियुक्तों को भारतीय दंड संहिता की धारा 419,420 और 12/21 के तहत कार्यवाही करते हुए जेल भेजा जा रहा है।
महराजगंज से कार्तिकेय पांडेय की रिपोर्ट