
यूपी का जनपद महराजगंज के फरेंदा कोतवाली क्षेत्र के धानी ढाला के पास एक घर में नाश्ता बनाते समय सिलेंडर में विस्फोट होने से एक ही परिवार के 6 लोग बुरी तरह से झुलसे। इस विस्फोट से क्षेत्र में कोहराम मचा गया। घर की दिवारें तक टूट गई घायलों में कुछ की स्थिति गंभीर बनी हुई है। सभी को गोरखपुर रेफर कर दिया गया है।

विस्फोट में घायलों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनकटी भेजा गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया गया है। कुछ की हालत गंभीर बतायी जा रही है। ब्लास्ट से घर की दीवार भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है सूचना पर पहुंची पुलिस आगे की कार्यवाही में जुट गई है।
रिपोर्ट – कार्तिकेय कुमार पांडेय