
केंद्र और प्रदेश सरकार की योजनाओं को गॉंव-गाँव तक पहुँचाने के लिए मुख्यमंत्री ने कवायद शुरू कर दी है, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर महराजगंज पहुंचे जिले के प्रभारी मंत्री उपेन्द्र तिवारी ने फरेन्दा ब्लॉक मुख्यालय पर, जिले के आलाधिकारियों के साथ बैठक किया, बैठक के दौरान प्रभारी मंत्री ने जिले के भाजपा पदाधिकारियों को केंद्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के निर्देश दिए।

इसके साथ ही प्रभारी मंत्री ने महराजगंज के जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक को निर्देश देते हुए कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को सरकार की योजनाओं से लाभान्वित किया जाए, साथ ही कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त रखने के लिए, प्रत्येक व्यक्ति को न्याय मिले इसके लिए पुलिस अधीक्षक सदैव थानों की मॉनिटरिंग करें।
बैठक के बाद प्रभारी मंत्री उपेंद्र तिवारी ने फरेन्दा ब्लॉक परिसर में वृक्ष लगाकर इस कार्यक्रम की शुरुआत किया।
रिपोर्ट: कार्तिकेय कुमार पांडेय