
महाराजगंज: महाराजगंज जिले के घुघली थाना क्षेत्र के बारीगांव के पास बैंक से पैसा निकाल कर घर जा रहे एक व्यक्ति से लूट की घटना को अंजाम देने वाले दो वांछित अभियुक्तों को घुघली पुलिस ने गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है।

लूट कांड का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता ने बताया कि जिले के घुघली थाना क्षेत्र के बारी गांव एसबीआई बैंक से एक वृद्ध व्यक्ति मूरत सहानी ₹30000 निकाल कर घर जा रहा था। जिसके पास गिरफ्तार लुटेरों ने बैंक मैनेजर अपने को बता कर फोन किया और कहा कि आप ₹30000 की जगह गलती से ₹50000 लेकर जा रहे हैं जहां पर हैं वहीं पर रुक जाइए हमारे आदमी जा रहे हैं।
पीछा करते हुए अभियुक्तों ने मुरत साहनी के पास पहुंचा और उनका मोबाइल लेकर अपना नंबर डिलीट कर दिया। मूरत साहनी द्वारा निकाले गए ₹30000 लूट कर अभियुक्त फरार हो गए।

इस मामले में पीड़ित की शिकायत पर घुघली पुलिस अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर जांच में जुटी हुई थी।गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से ₹10500 नगद दो मोबाइल एक मोटरसाइकिल एक तमंचा 315 बोर और एक जिंदा कारतूस एक अदद खोखा और कारतूस बरामद किया गया है।
रिपोर्ट : कार्तिक कुमार पांडेय, महाराजगंज