
हरदोई के कछौना पुलिस ने चौबीस घण्टे पहले हुई युवक की हत्या का खुलासा करते हुए मृतक की पत्नी समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मृतक की हत्या उसके चचेरे भाई ने की थी। मृतक की हत्या अवैध संबंध में बाधक बनने के कारण रोशन ने भाई मोहित मां उमा और रामदेवी के साथ मिलकर कर दी थी।

रिश्तो के कत्ल की सनसनीखेज वारदात कछौना कोतवाली इलाके के गाजू गांव के मजरा फत्तेपुर में हुई थी। यहां गांव का ही रहने वाला रामनाथ रविवार की सुबह खेतों की तरफ गया हुआ था वही गांव का ही उसका चचेरा भाई रोशन अपने भाई आदि के साथ खेत पर पहुंचा और रामनाथ को पकड़ लिया। बताया जाता है कि यहां उसने उसके गले पर बाके से कई ताबड़तोड़ प्रहार कर उसे मौत के घाट उतार दिया और बांका मौके पर ही छोड़कर सभी भाग निकले। दिनदहाड़े हुई इस हत्या को गांव के कई लोगों ने देखा तो गांव में सनसनी फैल गई थी।

इस पूरे मामले का खुलासा करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार यादव ने बताया कि 4 साल पहले मृतक रामनाथ की पत्नी रामदेवी को आरोपित युवक रोशन लेकर चला गया था। वहीं से पुरानी रंजिश चली आ रही थी और इसके चलते हत्या की घटना को अंजाम दिया गया था।
हरदोई से शिवहरि दीक्षित की रिपोर्ट