युवा प्रगति संस्था एवं डायग्नोस्टिक सेंटर के संयुक्त तत्वाधान में चिकित्सीय शिविर आयोजित!

बाराबंकी: गांधी भवन में युवा प्रगति सामाजिक संस्था एवं अनिका डाइयग्नॉस्टिक सेंटर लईया मंडी के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित फ़्री परामर्श एवं चिकित्सा कैम्प आयोजित किया गया। जिसमें संस्था अध्यक्ष फ़राज़ अहमद खान ने बताया की विगत 2 वर्षों से कोरोना काल के दौरान गरीब किसान नवजवान परेशानी से जूझ रहा है । महँगी जाँच कराने में असमर्थता के चलते वंचित रह जाते है। इसीलिए हम लोग कोशिश करते है।की सबको सुविधा मिले आने वाले समय में और अच्छे कैम्प कराए जाएँगे।इस मौक़े पर क़रीब 100 से अधिक लोगों की निशुल्क़ जाँच की गई।

इस कैम्प में मुख्य रूप से ज़िला बार के वरिष्ठ अधिवक्ता हुमायूँ नईम खान, पूर्व महामंत्री हिसाल बारी किदवई, संरक्षक युवा प्रगति दानिश सिददीकीं वरिष्ठ अधिवक्ता हाईकोर्ट सरदार आलोक सिंह, समाजसेवी हाजी उसामा अंसारी, युवा समाजसेवी आदित्य खेतान, मयंक गोस्वामी, पाटेश्वरी प्रसाद, सय्यद मोहम्मद आरिज़, वरिष्ठ समाजसेवी विनय सिंह ,मृत्युंजय शर्मा समेत तमाम लोग उपस्थित रहे।

रिपोर्ट-शोभित मिश्रा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *