
बहादुरी इमानदारी और अपने अच्छे व्यवहार के लिए चर्चित कई जनपदों में सेवाएं दे चुके प्रांतीय पुलिस सेवा के अधिकारी वर्तमान में यूपी एसटीएफ में एडिशनल एसपी के पद पर तैनात राजेश सिंह की अचानक ब्रेन हेमरेज होने की वजह से मौत हो गई!

राजेश सिंह एक नौजवान पुलिस अधिकारी थे उनकी असमय मृत्यु से उनके परिवार को गहरा आघात लगा है।
राजेश सिंह पुलिस विभाग के सबसे लोकप्रिय अधिकारियों में से एक थे जिस जनपद में भी वह रहते थे वहां बड़ी संख्या में जनता के लोगों से उनके अच्छे संबंध बन जाते थे।

लोगों की मदद करना फरियादियों की बातों को गंभीरता से सुनना और अंतिम सीमा तक जाकर समस्याओं को दूर करना उनकी कार्यशैली का हिस्सा था।
एक बहादुर सज्जन पुलिस अधिकारी के अचानक चले जाने की खबर से पूरे प्रदेश में शोक की लहर है।
रिपोर्ट – ब्यूरो लखनऊ