
नई दिल्ली :संसद का मानसून सत्र इन दिनों हंगामे की भेट चढ़ रहा है। विपक्ष महंगाई, किसान आंदोलन और पेगासस समेत मुद्दों को लेकर केंद्र सरकार पर हमलावर है। वहीं बीजेपी और कई केंद्रीय मंत्रियों ने आरोप लगाया कि विपक्ष संसद की कार्यवाही को नहीं चलने दे रहा है। संसद में हंगामे के बीच गुरुवार को राहुल गांधी ने एक बार फिर ट्वीट के जरिए मोदी सरकार पर हमला बोला। अपने पोस्ट में उन्होंने आरोप लगाया कि एनडीए सरकार संसद में विपक्ष की आवाज दबाने की कोशिश कर रही है।
राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘हमारे लोकतंत्र की बुनियाद है कि सांसद जनता की आवाज बनकर राष्ट्रीय महत्व के मुद्दों पर चर्चा करें। मोदी सरकार विपक्ष को ये काम नहीं करने दे रही।

संसद का और समय व्यर्थ मत करो- करने दो महंगाई, किसान और पेगासस की बात!’ अपने ट्वीट के जरिए राहुल गांधी ने किसान आंदोलन ओर पेगासस स्पाईवेयर को लेकर केंद्र सरकार को घेरने की कोशिश की है। आपको बता दें कि पेगासस स्पाईवेयर से लोगों की जासूसी करने को लेकर सामने आई मीडिया रिपोर्ट्स के बाद से ही कांग्रेस और अन्य विपक्षी दल केंद्र सरकार से मामले की जांच कराने की मांग कर रहे हैं।
इससे एक दिन पहले यानी बुधवार को भी संसद में पेगासस मामले को लेकर काफी हंगामा हुआ। राहुल गांधी ने भी इस पर मोदी सरकार को घेरते हुए कहा था, हम सिर्फ ये जानने चाहते हैं कि क्या सरकार ने पेगासस खरीदा था या नहीं, लेकिन सरकार जवाब नहीं दे रही है। उन्होंने कहा कि सरकार का पेगासस से जासूसी करना देशद्रोह के जैसा है। हमारी आवाज को संसद में दबाया जा रहा है। हमारा एक सवाल है कि क्या केंद्र सरकार ने पेगासस को खरीदा था कि नहीं? क्या केंद्र सरकार ने उसका इस्तेमाल अपने देश के लोगों के खिलाफ किया था कि नहीं?
रिपोर्ट – आर डी अवस्थी