
जसवंतनगर,इटावा। ग्राम भीखनपुर में स्थित किसानों के खेत में अचानक अज्ञात कारणों के चलते गेहूं के खेत में आग भड़क गई। जिससे किसान 7 बीघा की गेहूं जलकर राख हो गया। किसानों की माने तो आग से उसे लगभग 1 लाख रुपए का नुकसान हो गया है।
गुरुवार देर रात थाना क्षेत्र के गांव भीखनपुर के पास खेतों में आग लग गई। आग लगने से ग्रामीणों में भगदड़ मच गई।
इसमें सात किसानों की करीब साढ़े सात बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। इसमें किसान मुकेश कुमार, राज बहादुर सिंह, गजेंद्र सिंह, श्री किशन, गजेन्द्र सिंह, ज्ञानेंद्र कुमार, सतेंद्र कुमार, ऊदल सिंह निवासी भीखनपुर की सात बीघा गेहूं की फसल जलकर खाक हो गई। ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया। उपजिलाधिकारी नन्द प्रकाश मौर्य ने बताया है कि घटना की सूचना पर क्षेत्रीय लेखपाल शमशेर सिंह को मौके पर भेजकर जांच कराई गई है। नियमानुसार किसानों को मुआवजा दिलाया जाएगा।
रिपोर्ट- ब्रजेश यादव,