
लखनऊ।आज उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल की प्रांतीय कार्यसमिति की बैठक बनवारीलाल कंछल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई,जिसमें प्रान्तीय महामंत्री रमेश अग्रहारी, प्रदेश प्रभारी सुनील गुप्त, देवेन्द्र मिश्र,रायबरेली के बसन्त सिंह बग्गा,खागा व्यापार मण्डल के अध्यक्ष शिवचन्द्र शुक्ल,बिन्दकी अध्यक्ष लक्ष्मीचंद ओमर(मोना जी) महामंत्री मोहम्मद ताज,खागा के वरिष्ठ युवा उपाध्यक्ष अनुपम शुक्ल,समेत प्रदेश भर से अलग अलग जनपदों व्यापारीगण मौजूद रहे।

जिसमें प्रदेश से आये हुए सभी जिलाध्यक्षों ने व्यापार में आ रही समस्याओं की चर्चा कर उसे निस्तारण करने की मांग रक्खी। जिसमें मुख्य मांग बिजली विभाग के द्वारा जो गलत तरह से फिक्स चार्ज लगाया जा रहा है उसे हटाया जाए या जितनी बिजली हम इस्तेमाल करते है उतना ही फिक्स चार्ज लगाया जाए।
जिसमें बाराबंकी के जिलाध्यक्ष प्रदीप जैन, वरिष्ठ महामंत्री रविनंन खजांची, नगर अध्यक्ष अंकित वैश्य,लखपेड़ाबाग बाजार अध्यक्ष अभिनव रस्तोगी और बाराबंकी केमिस्ट जिलाध्यक्ष जितेंद्र वर्मा प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
रिपोर्ट -लखनऊ ब्यूरो