लखनऊ: सिविल हॉस्पिटल में सीएम योगी ने लगवाई कोरोना वैक्सीन।

लखनऊ – हजरतगंज सिविल हॉस्पिटल में मुख्यमंत्री ने लगवाई कोरोना की वैक्सीन, लोगों से कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की अपील।
आपको बता दें कि राजधानी लखनऊ में सोमवार को हजरतगंज स्थित सिविल हॉस्पिटल पहुंचकर जहां उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना वैक्सीन की पहली डोज ली है, वहीं दूसरी तरफ उन्होंने सभी से अपील की है कि वह कोरोना गाइडलाइन के सभी नियमों का पालन करें।
आपको बता दी इसके साथ उन्होंने यह भी कहा कि मास्क लगाकर रखें तथा सोशल डिस्टेंसिंग बना कर रखें और समय-समय पर सैनिटाइजर का भी प्रयोग करें।
वहीं सिविल हॉस्पिटल पहुंचकर जहां एक तरफ मुख्यमंत्री ने खुद कोरोना वैक्सीन लगवाई है, वहीं दूसरों से भी कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए अपील की है। उन्होंने कहा वैक्सीन लगवाने के बाद भी लोग समस्त सावधानियां बरतें।


आपको बता दें कि इसके साथ उन्होंने यह भी कहा कि मैं निशुल्क टीका उपलब्ध कराने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय को धन्यवाद देता हूं।
कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य सरकार ने नई कोविड-19 जारी की है। जिसके मुताबिक एक मरीज मिलने पर 20 मकानों व एक से अधिक मरीज मिलने पर 60 घरवाले इलाके को सील किया जाएगा।
वही बहुमंजिला इमारत में एक मरीज मिलने पर उस मंजिल को जबकि 1 से अधिक मरीज मिलने पर संबंधित ब्लाक को सील किया जाएगा। 14 दिनों तक कोई भी मरीज नहीं मिलने पर कंटेनमेंट जोन समाप्त होगा।
इसके अलावा किसी भी कंटेनमेंट जोन में रहने वालों को 14 दिनों तक उसी हालत में रहना होगा। उन्हें कहीं भी जाने आने की इजाजत नहीं होगी। कंटेनमेंट जोन की निगरानी के लिए सरकार सर्विलांस टीम भी लगाएगी।

रिपोर्ट – आरडी अवस्थी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *