
जनपद वाराणसी के एलटी कॉलेज में पंचायत चुनाव के नामांकन के दौरान प्रत्याशी और उनके समर्थक सोशल डिस्टेंसिंग और कोरोना प्रोटोकॉल के प्रति लापरवाह दिखाई पड़े ।
इस दौरान पुलिस प्रशासन के लोग उन्हें कोरोना के नियमों को लागू करवाने के लिए संघर्ष करते दिखाई पड़े कई स्थानों पर प्रत्याशियों की अधिकारियों और कर्मचारियों से नोकझोंक भी हुई।

बहुत से लोग बिना मास्क लगाए नामांकन स्थल पर प्रवेश कर रहे थे बैरिकेडिंग लगे होने के बावजूद लोग मनमाने तरीके से प्रतिबंधित क्षेत्र में भीड़ बढ़ा रहे थे।
वहीं नामांकन स्थल के अंदर पानी पीने की उचित व्यवस्था ना होने की वजह से लोग ने नाराजगी भी ज़ाहिर की।
रिपोर्ट – पुरुषोत्तम सिंह, वाराणसी