विभिन्न मुद्दों को लेकर सपाइयों का जोरदार प्रदर्शन!

बाराबंकी: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आवाहन पर बाराबंकी समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष की अध्यक्षता में पूरे जनपद कि हर तहसील मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन कर राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन सौंपा गया।

रामनगर तहसील में पूर्व कैबिनेट मंत्री अरविंद कुमार सिंह गोप के नेतृत्व में, फतेहपुर तहसील पूर्व मंत्री फरीद महफूज किदवई एवं एमएलसी राजेश यादव राजू के नेतृत्व में, सिरौलीगौसपुर तहसील पूर्व मंत्री राकेश कुमार वर्मा के नेतृत्व में, नवाबगंज तहसील सदर विधायक सुरेश यादव एवं जैदपुर विधायक गौरव रावत के नेतृत्व में दरियाबाद रामसनेहीघाट तहसील रितेश सिंह रिंकू के नेतृत्व में हैदरगढ़ पूर्व विधायक राम मगन रावत के नेतृत्व में अलग-अलग सैकड़ों समाजवादी पार्टी के पदाधिकारी कार्यकर्ताओं ने अलग-अलग तहसील मुख्यालय पर प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा गया।

वही दूसरी तरफ प्रभारी सुशीला गौतम एवं समाजवादी युवजन सभा के जिलाध्यक्ष आशीष सिंह आर्यन के नेतृत्व में तांगेगे पर सवार होकर छाया चौराहा से होते हुए घोसियाना पुलिस लाइन चौराहा अनोखा विरोध प्रदर्शन करते हुए धरना स्थल पर सैकड़ों युवजन सभा साथियों के साथ विरोध प्रदर्शन करते हुए पहुंचे।

इस मौके पर पूर्व कैबिनेट मंत्री अरविंद कुमार सिंह गोप ने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा की गई धांधली से लोकतंत्र की हत्या के विरोध में और जनसमस्याओं को लेकर तहसील मुख्यालयों पर समाजवादी पार्टी द्वारा प्रदर्शन कर महामहिम राष्ट्रपति जी के नाम सम्बोधित ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में बढ़ती मंहगाई, नौजवानों की बेरोजगारी, बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था, पत्रकारों पर लगातार हो रहे हमले और हत्याओं पर रोक तथा भाजपा सरकार द्वारा कराए जा रहे संगठित अपराध को अविलम्ब बंद करने के अलावा किसानों को लाभकारी मूल्य देने और न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारन्टी, गन्ना किसानों का 15 हजार करोड़ रूपए का बकाया भुगतान करने, किसान विरोधी कृषि कानूनों की तत्काल वापस लिया जाए,
इस मौके पर पूर्व मंत्री फरीद महफूज किदवई एवं राकेश वर्मा ने कहा कि
भाजपा राज में कानून व्यवस्था ध्वस्त है। महिलाओं और बच्चियों के साथ दुष्कर्म की घटनाएं बढ़ी है। व्यापारियों के अपहरण और हत्या की घटनाएं बढ़ी हैं। जनता महंगाई से परेशान है। पेट्रोल-डीजल, रसोई गैस, तेल, खाद्य पदार्थ सभी के भाव आसमान छू रहे हैं, विकास कार्य ठप्प हैं।

इस अवसर पर सदर विधायक सुरेश यादव एवं एमएलसी राजेश यादव राजू तथा जैदपुर विधायक ने अपने संयुक्त संबोधन में कहा कि नौजवानों को नौकरी देने के नाम पर सिर्फ उन्हें बहकाने का काम किया गया है। भाजपा सरकार ने प्रदेश के नौजवानों को चार लाख नौकरियां देने का झूठा वादा किया। नौजवान नौकरी के लिए मारा-मारा फिर रहा है। औद्यौगिक संस्थान कर्मचारियों की छंटनी कर रहे है जिससे बेरोजगारी बढ़ रही है। नौजवानों का भविष्य अंधकार में है।
इस अवसर पर मुख्य रूप से राम गोपाल रावत , नेहा सिंह आनंद ,नसीम कीर्ति, प्रीतम सिंह वर्मा ,जिलाध्यक्ष युवजन सभा आशीष सिंह आर्यन , हुमायूं नईम ,साफे जुबेरी ,हिमांशु यादव, सुशीला गौतम ,सरोज मौर्य ,सानू प्रधान ,अमित यादव ,बसंत गौतम , सरताज चौधरी, राजेंद्र वर्मा पप्पू ताज बाबा , जसवंत यादव आदि सैकड़ों समाजवादी पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

रिपोर्ट – नितेश मिश्रा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *