
हरदोई के बावन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के तहत एजा फार्म हाउस के पास सड़क किनारे एक वैक्सीन का बॉक्स खुले में काफी देर रखा रहा और उसके बाद दो बाइक सवार उसे लेकर चले गए।
इसको लेकर तमाम तरह की लोगों में चर्चाएं है।सीएचसी के प्रभारी डॉक्टर ने बताया कि यह उनके यहां का बॉक्स नही है। वह पूरे मामले का पता कर रहे है।

स्थानीय लोगों ने एजा फार्म हाउस के पास एक सड़क किनारे काफी देर से एक बॉक्स रखा देखा जो वैक्सीन बॉक्स था।कई घण्टे बाद एक बाइक पर दो लोग आए और उसको उठाकर चले गए। स्थानीय लोगो ने जब यह बॉक्स देखा तो मामले की जानकारी संबंधित सामुदायिक केंद्र के प्रभारी डाक्टर प्रभाकर त्रिपाठी को दी गयी।

वह मौके पर पहुंचे और पड़ताल की।उन्होंने उस वैक्सीन बॉक्स प्रकरण की जानकारी कराने की बात कही।कहाकि उनके संचालित सभी केंद्रों पर उनके वैक्सीन बॉक्स मौजूद है ये बॉक्स किसका है इसका पता वह लगाएंगे।
हरदोई से शिवहरि दीक्षित की रिपोर्ट