
लखनऊ: अधिवक्ता वर्ग समाज का अग्रणी वर्ग होता है ,समाज को अधिवक्ता वर्ग से हमेसा आशाएं रहती है ,स्वस्थ लोक तंत्र न्यायिक प्रक्रिया द्वारा ही स्थापित होती है ,आज अधिवक्ता वर्ग को सजग रह कर अपने जिमेदारियो का निर्वहन करना चाहिए
उक्त विचार अवध बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष सीनियर अधिवक्ता राकेश चौधरी ने समाजवादी अधिवक्ता सभा बाराबंकी के अधिवक्ता गणों द्वारा अपने स्वागत समारोह में व्यक्त किया।

श्री चौधरी ने कहा लोकतंत्र को बचाने के लिए अधिवक्ता वर्ग की भूमिका बहुत महत्व्पूर्ण है,देश की आज़ादी के आंदोलन में बुद्धिजीवी वर्ग खास कर अधिवक्ता समाज मे अपना अहम योगदान दिया था ,जिससे देश स्वत्रंत हुआ ,आज अधिवक्ता वर्ग को अपने अधिकारों के लिए लामबंद होना पड़ेगा ,श्री चौधरी ने कहा अधिवक्ता वर्ग खास कर युवा वर्ग में बहुत ही उमीदो से हमे अध्यक्ष की कुर्सी पर बैठाया है ,मैं पूर्ण विस्वास दिलाता हूं मैं अधिवक्ता वर्ग की गरिमा को कभी नही गिरने दूँगा।
श्री चौधरी जी का स्वागत करने वालो बाराबंकी जिले के वरिष्ठ अधिवक्ता पूर्व अध्यक्ष भारत सिंह यादव ,समाजवादी अधिवक्ता सभा जिला अध्यक्ष शांति ओम ,जिला प्रवक्ता प्रणय बाजपेई ,जिला महासचिव अनिल यादव ,सुनील यादव ,वीरेंद्र वर्मा ,फिरोज अहमद पंकज कुमार ,इंदु यादव ,ऊदल सिंह आदि अधिवक्ता गण सम्मलित रहे
जिला अधिवक्ता सभा बाराबंकी द्वारा नवनियुक्त अवध बार अध्यक्ष समाजवादी अधिवक्ता सभा प्रदेश सचिव मो0 सबाह अधिवक्ता ,शांति ओम ,प्रणय बाजपेई ने स्मृति चिन्ह भेंट किया।सीनियर एडवोकेट रुद्र प्रताप सिंह ,अखिलेश यादव ,भारत सिंह जी मुह मीठा कराकर बधाई दी।
रिपोर्ट- आर0डी0 अवस्थी