सपा भाजपा ने दलितों पिछड़ों को सिर्फ धोखा दिया, वोट की ताकत समझकर करें सही फैसला- बाबू सिंह कुशवाहा

जन अधिकार पार्टी के तत्वाधान में जनपद भदोही विधानसभा ज्ञानपुर के घनश्यामपुर ( भिकारीपुर) में पिछड़ादलित एवं अल्पसंख्यक भाईचारा बनाओ सम्मेलन संपन्न हुआ, जिसमें बतौर मुख्य अतिथि बाबूसिंहकुशवाहा एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में राष्ट्रीय महासचिव सुषमा मौर्य, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य माननीय अजीत प्रताप कुशवाहा, प्रदेश उपाध्यक्ष बृजेश राजभर, विधि प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष ज्ञान प्रकाश मौर्य, यूथ ब्रिगेड प्रदेश अध्यक्ष पंकज मनोज विश्वकर्मा, प्रदेश महासचिव रामधनी निषाद, प्रदेश महासचिव रानी सिंह, महिला प्रकोष्ठ प्रदेश सचिव इंदु मेहता, विधि प्रकोष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष चंद्रसेन पाल, प्रदेश महासचिव एवं पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश कुशवाहा, शोभा कुशवाहा, प्रदेश सचिव कन्हैया जी, मिर्जापुर मंडल अध्यक्ष भागीरथी आदि सम्मानित पार्टी पदाधिकारियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज की । कार्यक्रम में पूर्व कैबिनेट मंत्री बाबू सिंह कुशवाहा ने संत शिरोमणि रविदास जी को नमन करते हुए उनकी कविता "मन चंगा तो कठौती में गंगा" से अपने संबोधन की शुरुआत की । माननीय जी ने सभी धर्म के लोगों को आपस में भाईचारा बनाकर अपने वोट का सही इस्तेमाल करने का आग्रह किया क्योंकि आम जनमानस के वोट में वह ताकत है कि उनके वोट के सही इस्तेमाल से उनके बच्चों का भविष्य बदल सकता है ।

जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बाबू सिंह कुशवाहा ने वोट के बदले दारू पैसा लेने वालों को नसीहत देते हुए कहा कि जो लोग अपना वोट बेचते हैं कि वह समझ ले अपनी बहन बेटियों की इज्जत को बेचते हैं । उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में 300 सीटों पर अपने दम पर प्रत्याशियों को चुनाव लड़ाने की तैयारी में जुटे बाबू सिंह कुशवाहा ने बहुजन समाज पार्टी और समाजवादी पार्टी पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा की जो बहुजन समाज पार्टी कभी दलितों पिछड़ों के हक अधिकार की बात करती थी, जो बहुजन समाज पार्टी कभी बाबा साहब अंबेडकर, सावित्रीबाई फुले, मान्यवर कांशीराम एवं ज्योतिबा फुले की विचारधारा वाली पार्टी थी, वह बहुजन समाज पार्टी आज जिसकी जितनी थैली भारी उसकी उतनी हिस्सेदारी के सिद्धांतों पर काम कर रही हैं और समाजवादी पार्टी भी पिछड़ों-दलितों के नाम पर वोट तो ले लेती है, लेकिन उनको उनका हिस्सा नहीं देती है ।

बहुजन मूवमेंट के वरिष्ठ नेता बाबू सिंह कुशवाहा ने कहा की वर्तमान समय में सरकार बनाने के लिए तलवारों और बंदूकों की जरूरत नहीं पड़ती, आपके कोट की जरूरत पड़ती है इसलिए अपने वोट का सही प्रयोग कीजिए ।

द इंडियन ओपिनियन
भदोही

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *