
हरदोई में एंबुलेंस पर काम करने वाले कर्मचारियों को समायोजित करने और कर्मियों को एनएचएम के आधीन करने और कोविड के दौरान शहीद हुए एम्बुलेंस कर्मियों के परिजनों को 50 लाख की बीमा राशि तुरन्त दिए जाने की मांग को लेकर एंबुलेंस कर्मियों ने नारेबाजी कर डीएम को संबोधित ज्ञापन दिया। कहाकि अगर उनकी समस्याओं का समाधान न हुआ तो 25 जुलाई से वह कार्य बहिष्कार करेंगे।
मरीजों को बेहतर सुविधा और अस्पताल पहुंचाने के लिए एंबुलेंस सेवा 108 और 102 को शुरू किया गया था। एम्बुलेंस कर्मियों ने अपनी मांगों को लेकर कई बार प्रदर्शन किया है और अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन दिया है। शुक्रवार को एक बार फिर कर्मियों को एनएचएम के आधीन करने की भी मांग को लेकर नारेबाजी और प्रदर्शन हुआ और एक ज्ञापन दिया गया। इस दौरान कहा गया कि एंबुलेंस पर काम करने वाले कर्मचारियों को समायोजित करने और कर्मियों को एनएचएम के आधीन करने और कोविड के दौरान शहीद हुए एम्बुलेंस कर्मियों के परिजनों को 50 लाख की बीमा राशि तुरन्त दिए जाने की मांग को लेकर एंबुलेंस कर्मियों ने नारेबाजी कर डीएम को संबोधित ज्ञापन दिया। कहाकि अगर उनकी समस्याओं का समाधान न हुआ तो 25 जुलाई से वह कार्य बहिष्कार करेंगे।
हरदोई से शिवहरि दीक्षित की रिपोर्ट