सांसद की अध्य्क्षता में जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति ‘‘दिशा’’ की बैठक सम्पन्न!

बाराबंकी: सांसद उपेन्द्र सिंह रावत की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित गांधी सभागार में जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति ‘‘दिशा’’ की बैठक आहूत की गई। सर्वप्रथम जिलाधिकारी डाॅ0आदर्श सिंह द्वारा सांसद को पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया।

सांसद द्वारा दिशा की बैठक में उपस्थित सांसद अयोध्या, जिला पंचायत अध्यक्ष, विधायकगण, ब्लाक प्रमुखगण, नामित सदस्यगण का स्वागत करते हुए बैठक प्रारम्भ की गयी। बैठक के दौरान महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारण्टी योजना(मनरेगा), प्रधानमंत्री आवास योजना(ग्रामीण), प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (पीएमजीएसवाई), राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम, मल्टी सेक्टोरियल डेवलपमेन्ट प्लान के अन्तर्गत नगरीय पेयजल योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण ज्योति योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा का कार्यान्वयन सहित अन्य बिन्दुओं पर गहन चर्चा की गई।

सांसद ने बैठक में विद्युत ट्रांसफार्मरों की क्षमता पर चर्चा करने के साथ ही सहकारिता विभाग भवन के पास लगाये गये नये ट्रांसफार्मर से लगे कनेक्शन्स की संख्या उपलब्ध कराने तथा जनपदवासियों को लो वोल्टेज की समस्या से निजात दिलाने हेतु अधिशासी अभियन्ता विद्युत को निर्देश दिये। बैठक के दौरान यह भी कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत पात्र लाभार्थियों की सूची सम्बन्धित पंचायत व ब्लाक पर क्रम संख्या सहित चस्पा कर सार्वजनिक की जाये, जिससे पारदर्शिता बनी रहे, साथ सत्यापन के दौरान अपात्र पाये जाने पर उसकी सूचना पात्र/अपात्र रजिस्टर पर अंकन करते हुए सम्बन्धित व्यक्ति को सूचित किया जाये। बैठक में बताया गया कि विभिन्न क्षेत्रो में लगाये गये सफाई कर्मियों द्वारा स्वयं कार्य न करके दूसरे व्यक्तियों से सफाई का कार्य कराया जा रहा है। बैठक में बनी हुई पानी की टंकी को सुचारू रूप से कब चालू किया जायेगा, इसके सम्बन्ध में जानकारी चाही गयी। इस पर अधिशासी अभियन्ता जल निगर द्वारा आश्वस्त किया गया कि जल्द ही पानी की टंकी को चालू कर दिया जायेगा।

जिलाधिकारी डाॅ0आदर्श सिंह ने अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका नवाबगंज को निर्देश दिया कि क्षेत्रों में भ्रमण कर सफाई कर्मियों के कार्यो सहित उनके मानदेय की जाॅच करते हुए अवगत कराये। उन्होंने खण्ड विकास अधिकारी देवां को देवां क्षेत्र में बनी हुई पानी की टंकी की जाॅच करते हुए आख्या उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, किसान सम्मान निधि, आयुष्मान कार्ड योजना के अन्तर्गत जिलाधिकारी ने कहा कि प्राथमिकता के आधार गति लाने की आवश्यकता है।

बैठक में प्रतिनिधि सांसद अयोध्या, जिला पंचायत अध्यक्ष राजरानी रावत, विधायक सदर धर्मराज सिंह यादव, विधायक रामनगर शरद अवस्थी, विधायक दरियाबाद सतीश शर्मा, विधायक हैदरगढ़ बैजनाथ रावत, एमएलसी राजेश यादव, समस्त ब्लाक प्रमुख, मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती एकता सिंह, अपर जिलाधिकारी संदीप कुमार गुप्ता, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0रामजी वर्मा, परियोजना निदेशक भोलानाथ कनौजिया, जिला विकास अधिकारी, परियोजना अधिकारी डूडा, उपनिदेशक कृषि अनिल सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी तथा समस्त खण्ड विकास अधिकारी सहित जनपद स्तरीय समस्त अधिकारी मौजूद रहे।

रिपोर्ट- नितेश मिश्रा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *