
अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरी की संदिग्ध मौत के बाद आज प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उनके अंतिम दर्शन करने प्रयागराज पहुँचे और उन्हें श्रद्धांजलि दी । इस मौके पर सीएम योगी ने कहा कि महंत नरेंद्र गिरि का व्यक्तित्व महान था, कुंभ में उनकी भूमिका सराहनीय रही है। अखाड़ों में उनका योगदान रहा है।
साधु समाज की सेवा की है कामना करता हूँ कि उनको शांति मिले। घटना को लेकर जो साक्ष्य इकट्ठा किए गए है पुलिस की टीम उसपर काम कर रही है। एडीजी जोन, आईजी रेंज और डीआईजी जांच कर रहे है। दोषी जरूर कड़ी सजा पाएगा और जांच एजेंसियां से भी जांच कराई जाएगी। सीएम योगी ने लोगो से अपील की है कि अनावयशक बयानबाजी से बचें। पांच सदस्यीय टीम कल पोस्टमार्टम करेगी। प्रभु से यही कामना है महंत नरेंद्र गिरी को अपने श्री चरणों में जगह दे।
रिपोर्ट – मनीष वर्मा, प्रयागराज