
सीतापुर – कोतवाली पुलिस टीम ने ग्राम क्यूटीबादुल्ला मोड़ से एक जिला बदर अभियुक्त को तमंचा व जिंदा कारतूस के साथ किया गिरफ्तार।
सीतापुर जनपद के एसपी के आदेश के अनुसार एवं अपर पुलिस अधीक्षक डॉ राजीव दीक्षित व क्षेत्राधिकारी बिसवां तथा प्रभारी निरीक्षक बिसवां के कुशल निर्देशन में तलाश वांछित अभियान के

अंतर्गत जिलाबदर तलाश अभियुक्त सिराजुल पुत्र जुबेर निवासी ग्राम क्यूटीबादुल्ला थाना बिसवां को ग्राम क्यूटीबादुल्ला मोड़ से मय 315 बोर अवैध तमंचा व एक जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में बिसवां कोतवाली के उपनिरीक्षक ऋषभ यादव, कांस्टेबल दानवीर सिंह, कांस्टेबल सोनी यादव शामिल रहे।
रिपोर्ट – आरडी अवस्थी