
सीतापुर – कोतवाली पुलिस टीम ने मोहल्ला मिल्की टोला से एक अभियुक्त को विस्फोटक बनाते हुए उसके घर से किया गिरफ्तार, भेजा न्यायालय।
सीतापुर जनपद के एसपी के आदेशानुसार एवं अपर पुलिस अधीक्षक डॉ राजीव दीक्षित व क्षेत्राधिकारी बिसवां तथा प्रभारी निरीक्षक बिसवां के कुशल निर्देशन में वांछित अभियुक्त एवं रोकथाम विस्फोटक पदार्थ के क्रम में एक अभियुक्त उस्मान पुत्र महमूद निवासी मोहल्ला मिल्की टोला थाना बिसवां को मय एक सफेद पन्नी में साढे 3 किलोग्राम बारूद एवं 8 सौ ग्राम गंधक तथा एलुमिनियम छीलन 690 ग्राम व चमकीली पन्नी में 999 पटाखे बनाने वाला पाउडर तथा कुछ कोयला निर्मित तीली समेत अन्य सामग्रियों के साथ बनाते हुए उसके घर से गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में बिसवां कोतवाली के उपनिरीक्षक नवनीत मिश्रा, उपनिरीक्षक ऋषभ यादव, कॉन्स्टेबल विजय बहादुर, कॉन्स्टेबल बिट्टू राम, कॉन्स्टेबल दानवीर सिंह, सोनू यादव, महिला कॉन्स्टेबल परमिला मौर्य शामिल रही।
रिपोर्ट – आरडी अवस्थी