
सीतापुर – भवानीपुर कालिकाबक्स गांव निवासी बेटी के हत्यारे पिता को जिला जज ने सुनाई आजीवन कारावास की सजा, तत्कालीन कोतवाल पर भी कार्यवाही का रास्ता साफ।
सीतापुर जिले के रामकोट थाना क्षेत्र के अंतर्गत भवानीपुर कालिकाबक्स गांव के रहने वाले श्रीराम यादव नाम के शख्स को अपनी ही बेटी के हत्या के जुर्म में जिला जज कुलदीप कुमार द्वितीय ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई है व ₹10000 का जुर्माना भी लगाया।

आपको बता दें कि पूरा मामला 1 मार्च 2019 का है। आपको मालूम हो कि उस समय विवेचक रहे रामकोट कोतवाल उमाकांत दीपक पर भी कार्रवाई के आदेश जिला जज ने दिए थे, जो चिट्ठी शुक्रवार को एसपी कार्यालय में प्राप्त हो गई है। अब ऐसे में कोतवाल पर भी कार्यवाही का रास्ता साफ है।
रिपोर्ट – आरडी अवस्थी