
सीतापुर – रेउसा पुलिस ने चार वांछित अपराधियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल।
थाना अध्यक्ष रेउसा सत्येंद्र कुमार राय के कुशल निर्देशन में पुलिस अधीक्षक सीतापुर के निर्देश पर वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी की गई। जिनमें 4 वांछित अपराधियों को अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्यवाही की गई है।
धारा 498 ए के अंतर्गत वांछित चल रहे समीर पुत्र युसूफ निवासी ग्राम खुरबलिया थाना रेउसा को गिरफ्तार किया गया है। अन्य वांछितों में धारा 363, धारा 366 के अंतर्गत वांछित आमिर पुत्र मासूम अली निवासी ग्राम बम्भनावा थाना रेउसा, अकील अहमद पुत्र मुस्तकीम निवासी ग्राम बकइना बाजार खैरीघाट जिला बहराइच को भी गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
धारा 354 9/10 पोक्सो एक्ट में वांछित अभियुक्त विजय कुमार पुत्र बच्चा सिंह निवासी ग्राम भदौरा थाना रेउसा जनपद सीतापुर को अवैध तमंचे के साथ गिरफ्तार किया गया।
थाना अध्यक्ष रेउसा सत्येंद्र कुमार राय ने बताया कि वांछित अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में 4 वांछितों को जेल भेजने की कार्यवाही की गई है।
रिपोर्ट – आरडी अवस्थी