
सीतापुर – उत्तर प्रदेश के सीतापुर में सपा से पूर्व विधायक रामपाल यादव ने बीजेपी का दामन थाम लिया। बीजेपी में आने के बाद रामपाल यादव सीतापुर पहुंचे और मीडिया के सवालों का जवाब देते समय सपा एमएलसी आनंद भदौरिया पर हमला बोला। रामपाल यादव ने कहा है कि अगर समाजवादी पार्टी में आनंद भदौरिया रहते हैं, तो सपा सीतापुर में खत्म हो जाएगी।
उन्होंने आगे कहा कि इसका कारण यह है कि समाजवादी पार्टी इस समय प्राइवेट लिमिटेड कंपनी हो गई है। पार्टी में कोई नेतृत्व नहीं है। आनंद भदौरिया सीधे-सीधे सीतापुर में पार्टी को खत्म करने का काम कर रहे हैं।
वहीं, बीजेपी में आने पर रामपाल यादव बोले कि वह नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष श्रद्धा सागर का पूरा सहयोग करेंगे। वह जिलें का विकास करें। मीडिया के सवालों पर रामपाल ने कहा कि शिव को राम का साथ मिल गया है।
पूर्व विधायक रामपाल यादव का कहना था कि राष्ट्रीय स्तर पर अगर कोई पार्टी है तो वह बीजेपी है, जो सबको सम्मान दे सकती है। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश मजबूत हो रहा है। आपको बता दें कि रामपाल यादव सपा के अलावा बसपा और कांग्रेस में भी रह चुके हैं।
रिपोर्ट – आर डी अवस्थी