
सीतापुर – महमूदाबाद सर्किल के 3 थानों से कुल 360 लीटर अवैध कच्ची शराब 4 भट्ठियाँ बरामद कर 10 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर कार्यवाही की गई है।
आपको बता दें जनपद सीतापुर की तहसील महमूदाबाद में पुलिस अधीक्षक सीतापुर आर पी सिंह द्वारा अवैध शराब के निष्कर्षण बिक्री व परिवहन के विरुद्ध अभियान चलाकर प्रभाविक कार्यवाही किए जाने हेतु निर्देशित किया गया था।

उप निर्देश के अनुपालन के क्रम में जनपद पुलिस के द्वारा कुल 360 लीटर महमूदाबाद सर्किल के तीन थानों से व चार भट्ठियाँ बरामद कर 10 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है।
अग्रिम विधिक कार्यवाही के लिए मुकदमा पंजीकृत किया गया है।

थाना सदरपुर से 80 लीटर कच्ची शराब सहित दो भट्ठी के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार किए गए हैं।
थाना रामपुर मथुरा से 100 लीटर कच्ची शराब के साथ तीन अभियुक्त गिरफ्तार किए गए। थाना थानगांव से 180 लीटर कच्ची शराब के साथ दो भट्ठी के साथ पांच अभियुक्त गिरफ्तार कर कार्रवाई की गई है।
रिपोर्ट – आरडी अवस्थी