
गाजियाबाद में सीबीआई ने अपने ही अधिकारियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। गुरूवार को गाजियाबाद में एक बड़ा घटनाक्रम हुआ, सीबीआई के कुछ अधिकारियों पर आरोप है कि बैंक में हो रहे भ्रष्टाचार को लेकर जांच में केस को कमजोर करने के लिए सीबीआई के अधिकारियों ने पैसे लिए। बैंक के साथ धोखाधड़ी करने वाली आरोपी कंपनियों के केस को कमजोर करने के लिए रिश्वत ली।

सीबीआई ने अपने 4 अधिकारियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। दो पुलिस उपाधीक्षकों पर केस दर्ज किया गया है। सीबीआई ने गाजियाबाद में अपने प्रशिक्षण स्थल और अन्य 13 स्थानों पर अभियान चलाया। सूत्रों के मुताबिक सीबीआई ने दिल्ली,गाजियाबाद,नोएडा और कानपुर में तलाशी अभियान चलाया। सीबीआई के इस अभियान से उन्ही के अधिकारियों में हड़कम्प मचा हुआ है। सीबीआई के इस प्रकार के एक्शन से अधिकारियों में हड़कम्प मचा हुआ है।
रिपोर्ट – आनन्द मिश्रा