स्वर्ण भारत परिवार अल्पसंख्यक कल्याण बोर्ड की अध्यक्षा यास्मीन बेगम ने बांटे कम्बल।

गरीबों में कम्बल बांट कर मनाया पति शाहिद अख्तर का जन्मदिन

बहराइच : संगत टोला, नानपारा, जनपद बहराइच निवासी मंजूर अहमद, की पुत्री यास्मीन बेगम अल्पसंख्यक कल्याण बोर्ड की अध्यक्षा के पद पर अवैतनिक रूप से सामाजिक कार्यों में निस्वार्थ रूप से शामिल हैं। पति शाहिद अख़्तर,के जन्मदिन पर परिवार सहित स्वर्ण भारत परिवार राष्ट्रीय कम्बल वितरण योजना के तहत अल्पसंख्यक टोले में निर्धन परिवारों को कम्बल बांटकर जन्मदिन मनाया।

इस मौके पर बहन शाहीन अंजुम बिब्बो बेगम डॉक्टर हनीफ, असद अहमद आदि लोगो ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना योगदान दिया । कुछ लाभार्थियों के नाम कुछ इस प्रकार हैं रुबीना , रेशमा, महनाज बेगम, रईस, रशीद, नाज़ बेगम, अनीशा, नगमा, साकरून, चांद बाबू, रुखसाना, सबीया, कैसर, इदरीस, अमजद, सलीम, अफ़रोज़, इकराम, सबीना, सलमुन, रसीदा, रज़्ज़ाक, सलमा, अनीशा, सुषमा,रामावती, अनिल, बीनू जगत राम, केतकी, मोहन ह लीम, रागनी, जगत रानी, अनीता, मायावती, ज्ञात हो कि स्वर्ण भारत परिवार की कम्बल वितरण योजना देश के 22 राज्यों में संचालित है, जो इस ठंड में जरूरतमंद द्वारा सराही जा रही है ।

अवगत कराते चलें स्वर्ण भारत परिवार द्वारा सभी राज्यों में कम्बल वितरण किया जा रहा है।संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष पीयूष पण्डित ने बताया कि बुज़ुर्ग हमारी धरोहर हैं, व हर मासूम की रक्षा हम सभी की ज़िम्मेदारी बने,हर विधवा का सम्मान हो,

यही सेवा भाव अपने निहित न होकर आरम्भ से ही यदि हर कोई इस प्रकार के जागरूकता कार्यक्रमों में सेवार्थ हो जाए तो पिछड़ेपन को दूर किया जा सकता है और स्वर्ण भारत समस्त निःस्वार्थ होकर अपनी समस्त टीम के साथ कड़क ठंड से बचाने के लिए राहत के रूप में कम्बल व ऊनी वस्त्र बांटकर असहायों की पीड़ा को दूर करने में जुटा है।जल्द ही स्वर्ण भारत परिवार द्वारा बहराइच में गरीब कन्याओं की शादी करवाने के लिए प्रयास किये जायेंगे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *