
हरदोई के अतरौली थाना इलाके में अज्ञात कारणों के चलते लगी भीषण आग से किसानों का लगभग 100 बीघा गेहूं जलकर खाक हो गया।

आग लगने से पूरे गांव में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।सूचना पाकर मौके पर पहुंचे लेखपाल ने आग से हुए नुकसान का आकलन किया है।

हरदोई जनपद में लगातार तीन दिनों से आग का तांडव देखने को मिल रहा है।आग लगने से सैकड़ों बीघा गेहूं की फसल किसानों की जलकर खाक हो रही है वहीं कई घरों में भी आग लगने से लाखों रुपए का नुकसान हुआ है।

गुरुवार को अतरौली थाना इलाके में लगी भीषण आग से करीब 100 बीघा गेहूं जलकर खाक हो गया।

अतरौली थाना इलाके औना देवकली गांव में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई। तेज हवा के चलते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग लगने की जानकारी से ही गांव में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
हरदोई से शिवहरि दीक्षित की रिपोर्ट