
कछौना(हरदोई)। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद(एबीवीपी) अवध प्रांत के तीन दिवसीय प्रांत अधिवेशन के जनपद सीतापुर में आयोजित कार्यक्रम में पुनः नवनिर्वाचित प्रांत मंत्री(अवध प्रांत) अंकित शुक्ला का कछौना नगर में गुरुवार को प्रथम आगमन पर एबीवीपी की बालामऊ ईकाई के पदाधिकारियों ने जोरदार स्वागत किया।जिला सह संयोजक शुभम शुक्ला भगत ने स्मृति चिन्ह देकर प्रांत मंत्री का स्वागत किया।
इसके साथ ही विभाग संयोजक ऋषभ कात्यायन को नया दायित्व मिलने पर नगर मंत्री धीरज गुप्ता द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।तत्पश्चात बालामऊ इकाई द्वारा नगर के तुलसी मार्केट स्थित मंदिर परिसर में मकर संक्रांति पर्व के उपलक्ष्य में सामाजिक समरसता के तहत सामूहिक खिचड़ी भोज का आयोजन भी किया गया।

प्रांत मंत्री के स्वागत कार्यक्रम के इस अवसर पर नगर संगठन मंत्री हरदोई अभिनव,जिला विकासार्थ विद्यार्थी प्रमुख सूरज पांडेय,पूर्व नगर मंत्री सुंदरम मिश्रा,नगर अध्यक्ष दिनेश विश्वकर्मा,उपाध्यक्ष निशीष गुप्ता,सरोज राठौर,नगर मंत्री धीरज गुप्ता,हर्ष वैश्य,सह मंत्री सुयश प्रताप सिंह,श्याम मिश्रा आदि एबीवीपी के पदाधिकारियों सहित नगर पंचायत कछौना पतसेनी के नामित सभासद ब्रह्म कुमार सिंह,पंकज शुक्ला,भाजपा जिला मंत्री हरदोई अजय शुक्ला,कछौना मंडल महामंत्री शिवम मिश्रा,विश्व हिंदू परिषद के कछौना नगर अध्यक्ष विनय शुक्ला आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट – हरदोई से शिवहरि दीक्षित के साथ एस.बी.सिंह सेंगऱ