
हरदोई के बघौली थाना इलाके में एक 14 वर्षीय किशोरी के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया है। पीड़िता का डॉक्टरी परीक्षण कराया गया है।

बघौली थाने में दर्ज कराई गई एफआइआर में एक 14 वर्षीय किशोरी ने कहा है कि वह खेत पर शौच के लिए गई हुई थी। उसी बीच उसके घर के सामने ही रहने वाला सतेंद्र उर्फ मुनीम पुत्र रामदयाल ने उसे पकड़ लिया और कमरे में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया और धमकी देकर चला गया।

अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार यादव ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है पूरे मामले में पुलिस कार्यवाही कर रही है।
हरदोई से शिवहरि दीक्षित की रिपोर्ट