हरदोई:- चेकिंग के दौरान 20 हजार का इनमिया गिरफ्तार

ऑपरेशन शिकंजा के तहत पुलिस व आबकारी विभाग को मिली सफलता

काफी समय से अवैध शराब की तस्करी में संलिप्त था युवक

हरदोई की सांडी पुलिस व आबकारी विभाग ने मुखबिर की सूचना पर चेकिंग के दौरान एक 20 हजार के इनामी अपराधी को 45 पौवा अवैध शराब के साथ भारी मात्रा में ढक्कन रैपर व क्यूआर कोड व बाइक के साथ गिरफ्तार किया है। यह अपराधी काफी समय से अवैध शराब के धंधे में संलिप्त था और इसकी गिरफ्तारी के लिए 20 हजार का इनाम एसपी ने घोषित किया था। एसपी अजय कुमार के द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन शिकंजा के तहत पुलिस को यह कामयाबी हाथ लगी है।

मामले का खुलासा करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार यादव ने बताया कि पुलिस और आबकारी विभाग को मुखबिर के माध्यम से सूचना मिली थी कि काफी समय से अवैध शराब के कारोबार में लिप्त अरवल थाना इलाके के सेवापुरवा गांव निवासी राम लखन पुत्र अजय पाल एक बाइक पर भारी मात्रा में शराब लादकर बिक्री के लिए लेकर जा रहा है। मुखबिर की सूचना पर आबकारी विभाग और पुलिस ने जाल बिछाया और सेमरा सांडी से ग्राम सुगंवा के बीच चैकिंग अभियान लगाकर पुलिस ने राम लखन को गिरफ्तार किया। इसके पास से 45 पौवा अवैध शराब रैपर क्यूआर कोड बरामद किए गए हैं। जिस बाइक से यह शराब तस्करी कर रहा था उसे भी पुलिस ने कब्जे में ले लिया है।बताते चलें कि राम लखन काफी समय से शराब के कारोबार में संलिप्त है और उसके विरुद्ध पहले से मुकदमा पंजीकृत है इसकी गिरफ्तारी के लिए एसपी ने 20 हजार का इनाम घोषित किया था।

हरदोई से शिवहरि दीक्षित की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *