हरदोई : पुलिस को मिली सफलता, अवैध नकली शराब के साथ आठ अभियुक्त गिरफ्तार।

हरदोई – कासिमपुर पुलिस ने स्वाट और एसओजी टीम के साथ अवैध शराब बनाकर बेचने वाले आठ लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से बड़ी संख्या में क्यूआर कोड, रैपर, ढक्कन भी बरामद हुए हैं। 60 हजार रुपये और शराब पहुंचाने में इस्तेमाल किए जाने वाले तीन वाहन भी पुलिस ने बरामद किए हैं।

मुखबिर की सूचना पर कासिमपुर थाना क्षेत्र के बेहंदर खुर्द पुलिया के निकट शुक्रवार तड़के छापा डालकर आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार किए लोगों में समद मिश्रा उर्फ सर्वेंंद्र कुमार मिश्रा निवासी बहुती कला थाना अतरौली, लल्ला निवासी मीननगर कोतवाली संडीला, पंकज और खुशीराम निवासी ग्राम तकिया कोतवाली संडीला, विवेक सिंह निवासी ग्राम ब्रह्मौला कोतवाली पिहानी, विनीत मिश्रा निवासी ग्राम ब्रजलालपुर कोतवाली बेनीगंज, वीरेंद्र मिश्रा उर्फ पंडित निवासी मंगलीपुरवा कोतवाली देहात और होरी लाल रावत निवासी ग्राम मुन्नूखेड़ा थाना पारा जनपद लखनऊ शामिल हैं।

अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी अनिल सिंह यादव ने बताया कि गिरफ्तार किया गया समद शातिर है। समद के विरुद्ध उन्नाव जनपद के थाना औरास में दो, बांगरमऊ में एक मामला दर्ज है। इसके अलावा सीतापुर जनपद के रामपुर थाने में, लखनऊ जनपद के सरोजनी नगर में एक-एक मामला दर्ज है। हरदोई जनपद के संडीला कोतवाली में दो, अतरौली में एक और कासिमपुर थाने में भी एक मामला दर्ज है।

इनके कब्जे से 1125 पौव्वा देसी शराब फाइटर ब्रांड, 90 पौव्वा देसी शराब विंडीज ब्रांड, 60 बोतल हरियाणा में बिक्री के लिए अनुमन्य अंग्रेजी शराब, 200 क्यूआर कोड, 200 ढक्कन रेडिको के, 150 रैपर फास्टर के बरामद हुए हैं। 60 हजार रुपये भी उनके कब्जे से मिले हैं। शराब लाने ले जाने में इस्तेमाल किए जाने वाले तीन वाहन भी पुलिस बरामद किए हैं। इस दौरान आबकारी विभाग के सदर के निरीक्षक रामअवध सरोज और संडीला के निरीक्षक दिलीप कुमार वर्मा भी शामिल रहे।

खुलासा करने वाली टीम में कासिमपुर थाना के प्रभारी निरीक्षक दीपक सिंह रघुवंशी, उप निरीक्षक संजय, सिपाही जयकरन पाठक और विपिन यादव शामिल रहे। स्वाट प्रभारी ब्रज किशोर सिंह, सिपाही अंजनी पांडेय, मंजेश के साथ ही श्रवण जायसवाल और त्रिवेश व एसओजी प्रभारी अरविंद यादव, सिपाही दिनेश शर्मा, कुंदन, उपेंद्र, सर्विलांस टीम के दीवान सुभाष मौर्या भी शामिल रहे।

हरदोई से शिवहरि दीक्षित की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *