
हरदोई – जिले में अपराध व अपराधियों पर अंकुश लगाने को लेकर पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी अनिल कुमार यादव व सीओ बिलग्राम के पर्यवेक्षण में बिलग्राम प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार सिंह द्वारा 30 जनवरी की रात में कॉस्मेटिक व परचून की दुकान में हुई चोरी का 24 घंटे के अंदर ही खुलासा करते हुए चोरी के माल सहित तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता प्राप्त की।

अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी अनिल कुमार यादव ने जानकारी देते हुए बताया की गिरफ्तार किए गए तीनों अभियुक्त सगे भाई हैं इन लोगों ने नकब लगाकर तीन दुकानों से चोरी की घटना को अंजाम दिया था। थाना माधौगंज क्षेत्र के रहने वाले हैं तथा इनका लंबा आपराधिक इतिहास है जिनके पास से चोरी का माल बरामद किया गया है ।
हरदोई से शिवहरि दीक्षित की रिपोर्ट