
राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग भारत सरकार की सदस्या अंजू बाला ने हरदोई के हरपालपुर थाना क्षेत्र में अनुसूचित जाति की नाबालिक लड़की के साथ रेप के बाद हत्या तथा थाना साण्डी थाना क्षेत्र में अनुसूचित जाति की नाबालिक लड़की के साथ सामुहिक दुष्कर्म के प्रकरण की परिजनों से मिली और अधिकारियों के साथ परिजनों से मिलकर स्थालीय जाँच की।
हरपालपुर क्षेत्र के एक गांव में एक माह पूर्व संदिग्ध परिस्थितियों में एक नाबालिग का शव फांसी के फंदे पर लटकता मिला था।इस मामले में 3 लोगों के विरुद्ध रेप के बाद हत्या किए जाने का आरोप लगाकर मुकदमा दर्ज कराया था।परिजनों ने आयोग से मामले की शिकायत की थी।इसके साथ ही सांडी थाना क्षेत्र के एक गांव में एक किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म हुआ था।उस प्रकरण की स्थलीय जांच भी उन्होंने की।इस दौरान डीएम अविनाश कुमार एसपी अजय कुमार भी साथ रहे।
हरदोई से शिवहरि दीक्षित की रिपोर्ट