
हरदोई: देश में रेलवे में हो रहे अग्निकांड को लेकर रेल प्रशासन जागरूक हो रहा है मुरादाबाद मंडल के द्वारा रेल में अग्निकांड को रोकने के लिए अभियान चलाया जा रहा है लोगों को जागरूक किया जा रहा है मोबाइल के जरिए लोगों को आग पर कैसे काबू पाया जाए यह सिखाया जा रहा है और यह सिखलाई रेल कर्मियों के साथ साथ ट्रेन में यात्रा करने वाले यात्रियों को भी दी जा रही है

हरदोई रेलवे स्टेशन पर कूड़े में आग लगाकर बुझाने की यह मॉक ड्रिल ट्रेन में हो रहे अग्निकांड को रोकने के लिए है जिसको लेकर मुरादाबाद मंडल के द्वारा अभियान चलाकर रेल कर्मियों और फ्री में रूस यात्रा करने वाले लोगों को सिखाया जा रहा है जागरूक किया जा रहा है।

इस दौरान सीएमआई अंबुज मिश्रा ने बताया कि रेल यात्रियों को पोस्टर के माध्यम से जागरूक किया गया है रेल यात्रियों से अपील की जा रही है कि रात में लैपटॉप मोबाइल आदि को ट्रेन में चार्जिंग के लिए लगाकर ना छोड़े इस अग्निकांड होने का खतरा बना रहता है।

आग बुझाने के उपकरणों को चलाना भी रेल यात्रियों को सिखाया जा रहा है मॉक ड्रिल उसी का एक हिस्सा है रेलवे का आम जनता से कहना है कि ट्रेन में सुरक्षित यात्रा करते हुए रेल प्रशासन की सहायता करें और रेल की संपत्ति की रक्षा करें क्योंकि यह आप की ही संपत्ति है।
हरदोई से शिवहरि दीक्षित की रिपोर्ट