
हरदोई में सावन में शिव मंदिरों में दर्शन-पूजन कोविड-प्रोटोकॉल के अनुसार होगा इसको लेकर शिव मंदिरों में प्रबंधन करने में पुजारी व प्रशासन तैयारी कर रहा है। इस बार कांवड़ यात्रा स्थगित है तो अब पुलिस व प्रशासन के सामने केवल मंदिरों पर दर्शन-पूजन के लिए आने वाली भीड़ को ही नियंत्रित करने का दायित्व है।जिसको लेकर शासन के तय दिशा निर्देश पर ही दर्शन पूजन की अनुमति होगी।

जिले के विभिन्न शिव मंदिरों में सावन मास भर श्रद्धालुओं का तांता रहता था और मेले भी लगते थे। लेकिन इस बार कोविड की वजह से ऐसा नही होगा। न तो कांवर यात्रा निकलेगी न ही मेले लगेंगे।मंदिरों के पुजारियों ने बताया कि इसके लिए प्रोटोकॉल पहले से तय है। शासन द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते समय मंदिरों में दर्शन-पूजन की छूट दी गयी है साथ ही मंदिर में मास्क लगाकर ही प्रवेश करना है इसी आधार पर कोविड नियमों के तहत ही दर्शन पूजन कराया जाएगा। एएसपी कपिल देव सिंह ने बताया कि सभी तैयारियां पूरी है शांति कमेटियों की बैठके हो चुकी हैं और शासन के निर्देश के अनुसार ही सभी कार्य होंगे।
हरदोई से शिवहरि दीक्षित की रिपोर्ट